संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच खगड़िया लोकसभा सीट पर महागठबंधन ने एनडीए गठबंधन को ज़ोरदार झटका दिया है। सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज़ है कि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा खगड़िया लोकसभा सीट पर हार जाएगी।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को चुनावी झटका देते हुए खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को अपने पाले में कर लिया है। महबूब अली कैसर ने रविवार को राजद की सदस्यता ले ली।

राजद की तरफ़ से शनिवार को इस बात की पुष्टि हो गई थी कि चौधरी महबूब अली कैसर राजद में शामिल होंगे। ग़ौरतलब है कि हाल ही में खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने पशुपति पारस की रालोजपा से किनारा कर चिराग पासवान की लोजपा में शामिल हुए थे। सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज़ थी कि महबूब अली कैसर को लोजपा की तरफ़ से टिकट मिल सकता है, लेकिन खगड़िया लोकसभा सीट से चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की टिकट पर राजेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। इस बार उनका मुकाबला सीपीएम के संजय कुमार (महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार) से होगा।

खगड़िया से सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने रविवार को आधिकारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई। आपको बता दें कि चौधरी महबूब अली कैसर के बेटे यूसुफ सलाउद्दीन पहले से राजद में हैं।

सांसद महबूब अली कैसर ने हाल ही में पशुपति पारस की पार्टी से इस उम्मीद पर किनारा किया था कि, चिराग पासवान उन्हें खगड़िया लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाएंगे, लेकिन चिराग पासवान ने भागलपुर के व्यापारी राजेश वर्मा को लोजपा टिकट दे दिया। इसके बाद से ही चौधरी महबूब अली कैसर ने राजद में जाने का फैसला लिया।

खगड़िया सांसद महबूब अली कैसर के राजद में शामिल होना चिराग पासवान के लिए बड़ा झटका है। खगड़िया लोकसभा में महबूब अली कैसर के समर्थक सीपीएम प्रत्याशी संजय कुमार के लिए वोट मांगेगे। खगड़िया में महबूब अली कैसर की काफी अच्छी पकड़ है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी जीत दर्ज कर सकते हैं।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *