संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री आंचल तिवारी का बीते 27 फरवरी 2024 को निधन हो गया है। एक्ट्रेस की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। इस हादसे में सिंगर छोटू पांडे और 7 अन्य लोगों की भी मौत हो गई है। ऐसे में कई मीडिया संस्थानों ने भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी और ‘पंचायत 2’ फेम एक्ट्रेस आंचल तिवारी को एक ही एक्ट्रेस समझकर उनकी मौत की खबरें चला दीं हैं।
‘पंचायत 2’ एक्ट्रेस आंचल तिवारी जिंदा है
इस मामले में ‘पंचायत 2’ फेम एक्ट्रेस आंचल तिवारी ने खुद अपने जिंदा होने की खबर लोगों को दी है और बताया है कि जिनकी मौत हुई है वह आंचल कोई और है। अपने जिंदा होने का सबूत देते हुए ‘पंचायत 2’ फेम एक्ट्रेस आंचल तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में भड़कने लगीं आंचल तिवारी
इस वीडियो में आंचल तिवारी उनकी मौत की झूठी खबरें फैलाने वालों पर भड़कती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने वीडियो में कहा है- ‘मेरा नाम आंचल तिवारी है, कल आप न्यूज देख रहे होंगे कि ‘पंचायत 2’ फेम एक्ट्रेस आंचल तिवारी की डेथ हो गई है। वो आंचल तिवारी कोई और है। वह एक फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस हैं। ‘पंचायत 2’ की आंचल तिवारी यहां है आपके सामने, सही-सलामत, सुरक्षित। ये एकदम फेक न्यूज है। इस पर भरोसा न करें।
‘फेक न्यूज की वजह से मेरी फैमिली हुई परेशान’
आंचल तिवारी ने आगे कहा- मैं सारे न्यूज चैनल वालों से ये कहना चाहूंगी कि कुछ भी डालने से पहले रिसर्च करनी चाहिए कि आप क्या डाल रहे हैं। पहली बात तो ये कि मेरा भोजपुरी सिनेमा से कोई लेना-देना ही नहीं है। मैं हिंदी सिनेमा करती हूं, हिंदी रंगमंच किया है। तो भोजपुरी से प्लीज मुझे कंपेयर मत कीजिए। इस फेक न्यूज की वजह से मेरी फैमिली और फ्रेंड्स को बहुत मेंटल टॉर्चर हुआ है। सभी लोग बहुत परेशान हुए हैं।
पूनम पांडे से हो रहा कंपेयर
आंचल तिवारी ने कहा- गलत आंचल तिवारी की मौत की खबरों की वजह से लोग उन्हें पूनम पांडे से जोड़ रहे हैं और फेक डेथ स्टंट करने का आरोप लगा रहे हैं। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है। भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी की सही में मौत हुई है। उनकी आत्मा को शांति मिले।