Asia Cup Hockey

उदय वशिष्ठ, संवाददाता, नमस्कार भारत

Asia Cup Hockey: जूनियर एशिया कप हॉकी के फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से करारी शिकस्त दी ओमान के सालालाह में खेले जा रहे जूनियर एशिया कप हॉकी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस फाइनल में भारत की टक्कर अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से थी शुक्रवार को हुए इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से मात दी इस मैच की जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। जूनियर हॉकी इंडिया टीम सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीतने वाली टीम बनी इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने 3 बार खिताब जीता था।

टीम के कप्तान चुने गए मैन ऑफ द मैच

Asia Cup Hockey: भारतीय टीम की तरफ से अंगद वीर सिंह ने 13 व अरिजीत सिंह ने 20 मिनट में गोल दागे पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल बसरत ने 37 मिनट में गोल मारा इस प्रतियोगिता में अजय रही भारतीय टीम ने मलेशिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ पुरुष जूनियर विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अरिजीत के शॉट पर छिटकी गेंद को अंगदबीर ने गोल पोस्ट में दाग कर पहला गोल कर दिया जिसके बाद 20 मिनट में अरिजीत ने गोल दागकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest: गंगा में मैडल बहाने हरिद्वार पहुंचे पहलवान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *