bhojpuri song

संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

Akshara Singh New Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह के गाने की काफी डिमांड हो रही है। गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। इसी क्रम में अक्षरा सिंह का एक और बवाल गाना ‘अदा कातिलाना’ दर्शकों के दिलों पर राज करने आ गया है।

अक्षरा सिंह इस गाने में अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को घायल करती नज़र आ रही हैं। एक बार फिर से अक्षरा सिंह को इस गाने में सलमान खान जैसे सुपर स्टार को अपने इशारों पर नचाने वाले मुदस्सिर खान ने कोरियोग्राफ किया है।

टी- सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज हुआ अक्षरा सिंह का यह गाना देखते ही देखते तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने में अक्षरा सिंह ने अपनी अदाओं की तारीफ की और बताया है कि उनकी अदाएं कैसे कातिलाना है। अक्षरा सिंह का यह गाना आधी आबादी में खूब लोकप्रिय होने वाला है।


‘अदा कातिलाना’ गाने को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना लोगों को झुमने पर मजबूर कर देगा। गाना मदमस्त कर देने वाला है, इसकी मेकिंग में हमने खूब एन्जॉय किया। उम्मीद है कि भोजपुरी दर्शकों को भी यह गाना खूब पसंद आने वाला है।

अक्षरा सिंह ने कहा कि इस गाने में ना अश्लीलता है और ना फूहड़पन। इस गाने की मेकिंग में बॉलीवुड के भी कई लोगों का योगदान रहा है। गाना बिग स्केल का है और मुदस्सिर खान के साथ काम करना हर बार मेरे लिए अलग एहसास सा होता है। हम लोगों ने एक बेहतरीन गाना बनाया है और भोजपुरी समेत हर लोगों को हमारा यह गाना पसंद आने वाला है। एक बार आप हमारे गाने को जरुर सुने और प्यार व आशीर्वाद दें। टी- सीरीज हमार भोजपुरी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव ने कहा कि अक्षरा सिंह, मुदस्सिर खान और टी- सीरीज की तिकड़ी एक बार फिर से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में बवाल मचाने वाला गाना अदा कातिलाना लेकर तैयार है।


और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://namaskarbhaarat.com/bhaiyya-ji-teaser-out-manoj-bajpayees-ferocious-avatar-seen-in-the-teaser-of-bhaiyya-ji/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *