परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
BIG BOSS OTT 2: सलमान खान का शो बिग बॉस OTT 2 का फैमिली वीक चल रहा है। सब कंटेंस्टेंट अपने फैमिली वालों से बात कर रहे हैं। शनिवार के दिन सलमान खान वीकेंड के वार एपिसोड में आए। घरवालों से मुलाकात की और उसी के दौरान कुछ बात निकल कर आई। पहले तो ये कि सलमान खान ने खराब भाषा का उपयोग करने से एल्विश यादव को झाड़ दिया। और दूसरा यह कि कुछ दिनों से बात चल रही थी, कि सलमान खान बिग बॉस OTT 2 को छोड़ना चाहते हैं। ये बात सलमान खान ने साफ कर दी कि ऐसा कोई मेरा प्लान नहीं है। शनिवार के दिन 29 जुलाई को सलमान खान ने यूट्यूबर एल्विश यादव से बात की। पहले तो इन्होंने इनकी वीडियो दिखाइए जिसमें एल्विश यादव कंटेंस्टेंटस मनीष रानी, और अभिषेक मलहान के साथ बेबिका धुर्वे के बारे में बात कर रहे थे। इस दौरान एल्विश यादव ने बेबिका के साथ गलत लहजे में बात की।
BIG BOSS OTT 2: सलमान खान ने एल्विश यादव को क्या कहा।
BIG BOSS OTT 2: सलमान खान ने सख्त लहजे में एल्विश यादव को समझाया। और अभिषेक व मनीषा को भी डांट लगाई। क्योंकि इन दोनों ने एल्विश को रोका नहीं बल्कि मुस्कुराते हुए मजे लिए। सलमान ने फिर आगे कहा कि आप अपने फैंस को ‘एल्विश की आर्मी’ बुलाते हैं। सलमान ने एल्विश से पूछा जो ये तुम्हारे सब्सक्राइबर्स हैं। ये तुम्हें कितने पैसे देकर जाँइन होते हैं, एल्विश ने कहा फ्री में हैं। फिर सलमान ने कहा अगर ये तुम्हारे लिए जान दे देंगे, तो इन्हें कहो जान मत दो एक काम करो ₹500 में मुझे फॉलो करो। सलमान ने कहा मुझे देखना है, कि कितने लोग लाँयन फैन है आपके, ये सब तो फ्री में है सिर्फ ₹500 में क्या लगता है कितने लोगों फॉलो करेंगे। एल्विश यादव ने कहा मुझे नहीं पता।
यह भी पढ़ें: OMG 2: ‘ओ माय गॉड’ ये ‘OMG 2’ के साथ क्या हो रहा है
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।