संवाददाता: कुमार विवेक, नमस्कार भारत

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले बिहार के बेगूसराय जिले से दिल दहला देने वाली मामला सामने आया है। जहां भारद्वाज नगर क्षेत्र निवासी पूर्व सैनिक सह बीजेपी सैनिक प्रकोष्ठ नेता कौशल कुमार के बेटे की हत्या कर दी गई।

दरअसल स्थानीय लोगों ने बताया कि भाजपा नेता कौशल कुमार का पुत्र अंगद कुमार (21 वर्ष) 24 अप्रैल से ही लापता था। उसका अपहरण कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। खोरमपुर चकोर गंगा घाट (मटिहानी थाना क्षेत्र) पर शुक्रवार को उसका शव बरामद किया गया। जिसके बाद से ही परिवार में मातम छाया है।

शव को तेजाब से जलाया गया है, स्वजनों ने अंगूठी और चकती से शव की पहचान की है। आशंका जताई जा रही है कि हाथ पैर बांध कर बदमाशों ने पहले पिटाई की और बाद में तेज़ाब से नहलाकर हत्या कर दी। वहीं घरवालो का कहना है कि तेज़ाब  भी पिलाया गया है।

बेगूसराय एसपी मनीष ने कहा कि अभी हत्या की वजह साफ़ नहीं हो पाई है। हत्या की वजह जानने के लिए सुबोध कुमार (डीएसपी सदर) के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। मृतक की कॉल डिटेल्स खंगालते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजुलिया (शाम्हो थाना क्षेत्र) के रहने वाले कौशल कुमार पूर्व सैनिक हैं। अवकाश लेने के बाद वह बड़ी ऐघु भारद्वाज नगर (मुफस्सिल थाना क्षेत्र) में मकान बना कर रह रहे थे। इसके साथ ही वह मुफस्सिल थाना के डायल 112 की गाड़ी भी चलाते हैं।

कौशल कुमार के दो बेटे थे, जिसमें एक बेटे ने पहले खुदकुशी कर ली थी। वहीं अब दूसरे बेटे अंगद की हत्या कर दी गई। वह IIT की तैयारी कर रहे थे। परिजनों की मानें तो 24 अप्रैल को दोहर में जीडी कॉलेजके पास एक कोचिंग संचालक ने कॉल कर अंगद को बुलाया था। इसके बाद से ही वह लापता था, इस बाबत मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी की शिकायत भी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *