Business News

अर्जुमन फातमा, संवाददाता ,नमस्कार भारत

Business News: आपने चैटजीपीटी ( ChatGPT ) के बारे में जरूर सुना होगा, भले ही इसका उपयोग करना न जानते हों. खैर, अब Udemyऐसे कोर्सेस ऑफर करता है जो आपको सिखा सकता है कि इस AI चैटबॉट का कुशलतापूर्वक उपयोग कैसे करें. कभी कहा जाता था कि चैटजीपीटी नौकर‍ियां छीन सकता है लेकिन इसे अच्‍छी तरह समझने वाले लोग अब इसे रोजगार के अवसर में बदल रहे हैं. आप जानकर हैरान होंगे कि एक शख्‍स ने महज तीन महीनों में इसके जर‍िए 35000 डॉलर यानी करीब 28 लाख रुपये इससे कमा लिए।

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, लांस जंक नाम के एक 23 वर्षीय व्यक्ति ने इस एजुकेशन पोर्ट पर एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया. इसमें लोगों को सिखाया जाता है कि चैटजीपीटी का उपयोग कैसे किया जाता है. केवल तीन महीनों में, दुनिया भर से 15,000 से अधिक लोगों ने इस कोर्स के लिए नामांकन कराया. चैटजीपीटी मास्टरक्लास: ए कंप्लीट चैटजीपीटी गाइड फॉर बिगिनर्स” शीर्षक वाले उनके कोर्स ने अब तक 35,000 डॉलर से अधिक का मुनाफा कमाया है।

जंक ने खुद ChatGPT पर कोई ट्रेनिंग नहीं ली, वह इस्‍तेमाल करते करते सीख गए.

Business News: लांस जंक ने इनसाइडर को बताया कि एआई ऐप की क्षमताओं से वह बहुत प्रभावित हुए और इसे सबके ल‍िए सुलभ बनाना चाहते हैं. जब मैने इसके बारे में सुना तो लगा कि इसे सबको बताया जाना चाह‍िए. यह एक वंडर टूल है. इसका सर्वोत्‍तम उपयोग कैसे किया जाए, यह हर किसी को आना चाह‍िए. मुझे लगता है कि अभी भी लोग चैटजीपीटी से एक तरह से डरते हैं. इसल‍िए मैनें एक कोर्स बनाया ताक‍ि लोगों को इसके बारे में समझा सकूं. हालांकि, जंक ने खुद ChatGPT पर कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. वह इस्‍तेमाल करते करते ही इसे सीख गए।

कोर्स की कीमत 20 डॉलर “अमेरिका, भारत, जापान और कनाडा से भी छात्र हो रहे शामिल”

Business News: जंक ने खुलासा किया कि वह हर रोज घंटों बॉट पर बिताते हैं. जंक द्वारा डिजाइन किया गया कोर्स सात घंटे लंबा है और अब इसकी कीमत 20 डॉलर है. इसमें शुरुआती लोगों के उद्देश्य से 50 व्याख्यान शामिल हैं. यह कोर्स तैयार करने में जंक को लगभग तीन सप्ताह लग गए थे. अभी इस कोर्स में दाख‍िला लेने वालों में ज्‍यादातर अमेरिका के हैं. कुछ भारत, जापान और कनाडा के छात्र भी अब शामिल हो रहे हैं. वेनेज़ुएला, रूस और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों के छात्रों ने भी दिलचस्‍पी दिखाई है।

यह भी पढ़ें : Political News: राहुल गांधी पर निरहुआ का कटाक्ष

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *