Business News

अर्जुमन फातमा, संवाददाता ,नमस्कार भारत

Business News: नौकरी से ज्यादा बिजनेस में कमाई होती है ये बात तो सभी लोग जानते हैं. लेकिन अगर प्लानिंग सही न हो या फिर पैसा सही जगह निवेश नहीं किया जाए तो दोगुना नुकसान है सकता है. इसलिए किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले उसकी पूरी प्लानिंग और जानकारी जरूरी है. आज हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बता रहे हैं वो आपको अच्छा मुनाफा करवा सकता है. क्योंकि उस बिजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा है. ये बिजनेस है कार्डबोर्ड (Cardboard) का. कार्डबोर्ड बिजनेस (Cardboard Business) ऐसा ही आइडिया है, जिसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।

बता दें, ऑनलाइन बिजनेस में कार्डबोर्ड की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. आजकल बड़े से बड़े और छोटे से छोटे सभी सामानों की पैकेजिंग के लिए कार्डबोर्ड की जरूरत होती है. इस बिजनेस को शुरू करके आप बंपर मुनाफा कमा सकते हैं और खास बात यह है कि इसकी डिमांड सालभर एक जैसी रहती है यानी इस बिजनेस में मंदी का सामना काफी कम करना पड़ सकता है।

सबसे पहले किस चीज की होगी जरूरत

Business News: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको रॉ मैटेरियल की जरूरत होगी. रॉ मैटेरियल के लिए सबसे जरूरी है क्राफ्ट पेपर. यह आपको बाजार में करीब 40 से 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल जाता है. आपका क्राफ्ट पेपर जितना अच्छा होगा बॉक्स की क्वॉलिटी भी उतनी ही अच्छी होगी. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको करीब 5000 स्क्वॉयर फीट जगह की जरूरत होगी क्योंकि इस बिजनेस में आपको प्लांट भी लगाना होता है साथ ही माल को रखने के लिए गोदाम भी बनाना होता है. कार्डबोर्ड बॉक्स का बिजनेस आपको ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह पर शुरू नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे में आपको सामान लाने और ले जाने में परेशानी होगी. इस बिजनेस को ज्यादार लोग बड़े लेवल पर ही करते हैं।

इस बिजनेस में किन किन मशीनों की पड़ेगी जरूरत

Business News: इस बिजनेस में इस्तेमाल होने वाली मशीनें महंगी होती है. ये मशीनें दो तरह की होती है पहली Semi Automatic Machine और दूसरी है Fully Automatic Machine इन दोनों के अंदर जितना इन्वेस्टमेंट का फर्क है उतना ही आकार का भी फर्क है. अगर आप इसको छोटे लेवल पर करना चाहते हैं तो कम निवेश करना होगा. अगर आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन लेते हैं तो आपको करीब 20 लाख तक का निवेश करना होगा. वहीं, फुल ऑटोमेटिक मशीन के लिए करीब 50 लाख रुपये तक खर्च हो जाएंगे।

बिजनेस शुरु करके कमा सकते है सालाना 5 से 10 लाख रूपये

Business News: कार्डबोर्ड बॉक्स बनाने का बिजनेस बहुत कमाल है. इस बिजनेस में अगर प्रॉफिट की बात की जाए तो इसकी डिमांड पूरे सालभर एक जैसी रहती है. पिछले कुछ समय में ई-कॉमर्स कंपनी का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में ऑनलाइन सामान की डिलीवरी करने के लिए एक मजबूत कार्डबोर्ड की जरूरत पड़ती है. इस व्यवसाय में प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत ज्यादा है यदि आप ग्राहक बनाने में सक्षम हैं और इसकी अच्छी मार्केटिंग करते है तो इस बिजनेस को शुरु करके सालाना 5 से 10 लाख रुपये तक कमा सकते है।

यह भी पढ़ें : UP News: किसान की मौत के बाद त्यागी समाज ने प्रशासन को दी चेतावनी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *