IPL 2023

हार्दिक शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

IPL 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार की शाम क्वालीफाई नंबर 2 में गुजरात ने मुंबई को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया गुजरात की शुरुआत काफी शानदार रही, गुजरात ने पावरप्ले में 50 रन का स्कोर पार कर लिया था गुजरात को पहला झटका रिद्धिमान साहा के रूप में लगा साहा को पीयूष चावला ने विक्टों के पीछे स्टंप आउट करवा दिया।

इस सीजन IPL का अपना तीसरा शतक किया पूरा

IPL 2023: जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे साई सुदर्शन ने शुभमन गिल के साथ एक बहुत ही शानदार साझेदारी की इस मैच में गिल अलग ही मनसा से मैदान में उतरे थे उन्होंने शुरुआत से लेकर आखिर तक मुंबई के गेंदबाजों को एक भी मौका ना देते हुए इस सीजन का अपना तीसरा शतक पूरा कर लिया, गिल ने इस पारी में 60 गेंदों में 129 रन बनाए जिसमें 10 छक्के और 7 चौके शामिल थे। गिल ने अमदाबाद के स्टेडियम में चौके छक्कों की प्रदर्शनी लगा दी। टीम को फिनिशिंग टच कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिए उन्होंने 13 गेंदों पर 28 रन बनाए गिल व हार्दिक की पारी के चलते गुजरात का स्कोर 233 रनों तक पहुंच गया।

सूर्य व तिलक भी पार ना लगा सके मुंबई की नैया

IPL 2023: विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को पहला झटका ईशान किशन के चोटिल होने से लग गया किशन की जगह बल्लेबाजी करने उतरे नेहाल वडेरा भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। नेहाल पहले ही ओवर में शमी का शिकार हो गए और इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कैमरन ग्रीन भी गुजरात के कप्तान हार्दिक की बॉल पर चोटिल होकर पवेलियन चले गए।

IPL 2023: टीम की उम्मीद अब तिलक वर्मा व सूर्यकुमार यादव पर टिकी थी जिसके बाद तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 14 गेंदों में ही 43 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन सूर्यकुमार यादव ने एक छोर संभाले रखा व 30 गेंदों पर 61 रन बना दिए जिसमें 7 चौके व दो छक्के शामिल थे सूर्या के विकेट के बाद मुंबई के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। मुंबई इस मैच में 171 रनों पर ऑल आउट हो गई मुंबई को 62 रनों से हराकर गुजरात ने फाइनल में एंट्री कर ली है।

यह भी पढ़ें : Delhi News: देश, दुनिया के अरबपति सिखाएंगे उद्यमियों को बिज़नेस के गुर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *