SPORTS NEWS:

हार्दिक शर्मा, संवाददाता ,नमस्कार भारत

ODI NEWS: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपनी आखिरी ओडीआई सीरीज खेल रही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-1 से हरा दिया। राजकोट में तीसरे वनडे मुकाबले में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी भारतीय टीम को 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पेट कमिंस ने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को बेहद शानदार शुरुआत दी। ऑस्ट्रेलिया के टॉप 4 के चारों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया की शानदार बल्लेबाजी के चलते टीम ने भारतीय टीम को 353 रनों का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से मिचेल मार्श अपने शतक से चार रनों से चूक गए।

अच्छी शुरुआत के बाद भी भारतीय टीम को करना पड़ा हर का सामना

ODI NEWS: 353 जैसे विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दी। रोहित ने 57 गेंद का सामना करते हुए 81 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। भारतीय टीम को पहला झटका 74 रनों पर वाशिंगटन सुंदर के रूप में लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। कोहली ने भी कप्तान रोहित शर्मा का बखूबी साथ निभाया व अपना अर्धशतक जड़ा। कोहली व रोहित का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे वह टीम 286 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ खास का मामला न कर पाया।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

ODI NEWS: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में काफी शानदार गेंदबाजी की। जिसमें ग्लेन मैक्सवेल ने तो कमाल ही कर दिया। मैक्सवेल ने अपने 10 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट झटके चारों विकेट भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज खेले थे। जोश हेजलवुड ने भी दो विकेट झटके। कमिंस,ग्रीन व संघा को भी एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ेंBollywood News: मलाइका अरोड़ा ने एयरपोर्ट पर किया कुछ ऐसा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *