संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

Lok Sabha Election 2024: 2024 के चुनाव के तीसरे चरण के संपन्न होने के अगले ही दिन इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स के बाद एक और विवादित बयान देते ही फस गए है । इसी बात पर पीएम मोदी कांग्रेस पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए राहुल गांधी से जवाब मांगा है।

तेलंगाना के वारंगल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीम मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के रंगभेदी बयान पर राहुल गांधी से जवाब मांगते हुए उनको कटघरे में खड़ा करते हुए जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि शहजादे को जवाब देना पड़ेगा।

दरअसल, एक इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा कि यहां पूर्वी भारत के लोग चीनी जैसे, पश्चिम भारत में रहने वाले अरब जैसे और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकन जैसे दिखते हैं। उनके इस बयान की वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर देश का सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस ने जहां सैम पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया वहीं भाजपा जमकर हमलावर हैं तेलंगाना पहुंचे पीएम मोदी ने वारंगल की चुनावी रैली में सैम पित्रोदा की भारतीयों पर की गई रंगभेदी टिप्पनी पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, “आज मैं बहुत गुस्से में हूं। शहजादे के एक अंकल ने आज ऐसी गाली दी है, जिसने मुझे गुस्से में भर दिया है। संविधान सिर पर रखने वाले लोग देश की चमड़ी का अपमान कर रहे हैं।”

राहुल गांधी को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “अमेरिका में शहजादे के अंकल रहते हैं। शहजादे के सलाहकार चमड़ी के रंग पर गाली देते हैं। शहजादे के फिलॉस्फर ने गाली दी है, मुझे गुस्सा आ रहा है। मैं गाली सहन नहीं करूंगा। चमड़ी का रंग कुछ नहीं होता है, हम लोग तो श्रीकृष्ण को मानने वाले लोग हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *