संवाददाता : राहुल कुमार, नमस्कार भारत
जाने माने बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि सर्वाईकल कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई है। आप को बता दे की ये पब्लिक स्टंट था। जिसकी वजह से पूनम पांडे को लोगो ने काफी ट्रोल भी किया गया। इस की वजह से पूनम पांडे के फैंस काफी नाराज हुए।
पूनम मौत की झूठी अफवाह उड़ाने के बाद पूनम पांडे को पहली बार स्पॉट किया गया। इस दौरान वह पूजा की थाली लिए और एथनिक लुक में मंदिर पहुंची। एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो उन्हें पीला कुर्ता, मैचिंग पलाज़ो और गुलाबी दुपट्टा पहने हुए देखा गया।आप सीधे तौर पर देख सकते है की इस वीडियो में पूनम पांडे काफी खुश नजर आ रही हैं।
आप को बता दे कि पूनम पांडे की मौत का खबर जैसे ही फैला काफी लोग परेशान हो गए थे। वहीं पूनम के फैंस काफी डर गए थे। फिर पूनम खुद बताई की वह जिंदा है । फिर जाकर उनके फैंस को तसल्ली होई। जब से पूनम पांडे का मंदिर वाला वीडियो वायरल होने के बाद एक फिर नोटीजेंस ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया। बता दे की एक यूजर ने कमेंट कर लिखा , अब तो सच में इसे देखकर ऐसा लगने लगा है कि ये भूत है । एक ने लिखा , “ ये अंडरटेकर की बहन हैं और एक यूजर ने लिखा की “अरे ये तो जिंदा है । वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा की। “ ये तो मर के कैसे वापस आ गई। इस तरह से कमेंट कर लोगो ने पूनम पांडे का मजाक उड़ा दिया है।
बता दें कि, कुछ दिनों पहले पूनम पांडे की मौत की खबर ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी थी। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया था कि सर्वाईकल कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने इंस्टा लाइव पर बताया कि वह जिंदा हैं। हालांकि इस खबर के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस ने इस पर नाराजगी जाहिर की। जिसमें कंगना रणौत और अनुपम खेर जैसे सितारे शामिल हैं।