हार्दिक शर्मा,संवाददाता,नमस्कार भारत
Sports News: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए 7 साल बाद भारत का दौरा कर रहे पाकिस्तान को अब तक भारत की पिच रास नहीं आई है। पाकिस्तान ने भारत में दो वॉर्म अप मैच खेले व दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा। 3 अक्टूबर को पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में था। इस मुकाबले में पाकिस्तान को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले पाकिस्तान ने अपना वॉर्म अप मुकाबला न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था।जिससे पाकिस्तान के हाथो हार ही लगी थी। विश्व कप से पहले पाकिस्तान की शुरुआत ने मैनेजमेंट को चिंता में डाल दिया है।
Sports News: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान टीम की जमकर धुनाई की। ऑस्ट्रेलिया ने अपने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 351 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 77 व कैमरन ग्रीन ने 50 रन बनाएं। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने भी 48 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से उस्मान मीर ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
Sports News: बाबर व इफ्तिखार की पारी भी नैया न पार लगा सकी पाकिस्तान की
पाकिस्तान को जीत के लिए 352 रनों की दरकार थी। जिसके जवाब में पाकिस्तान 337 रनों पर ही ऑल आउट हो गई व मुकाबला 14 रनों से हार गई। पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन बाबर आजम ने 90 रन बनाए। जो कि रिटायर्ड आउट होकर फील्ड से बाहर चले गए। इसके अतिरिक्त इफ्तिखार अहमद ने 83 रनों की दमदार पारी खेली व मोहम्मद नवाज ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मर्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। कप्तान पैट कमिंस व मिचेल मार्श को भी दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा सिन एबॉट व ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: Cricket Match: एशियाई खेलों में दिखा यशस्वी का यश
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।