SRGC

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत 

SRGC: श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार की ‘स्वामी विवेकानन्द युवा सषक्तिकरण’ योजना के अन्तर्गत टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें श्री राम ग्रूप ऑफ कॉलेज, मुजफ्फरनगर (पॉलीटैक्निक पाठ्यक्रम) के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत 112 छात्र/छात्राओं को निःषुल्क टेबलेट वितरित किये गये।

SRGC:उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में छात्रों को स्मार्ट फोन तथा टेबलेट वितरित किये जा रहे हैं। इस योजना के तहत वितरित किये गये टेबलेट सुविख्यात कम्पनी सैमसंग द्वारा निर्मित हैं जो कि उच्च गुणवत्ता के तेज स्पीड के लिये जानी जाती है जिसमें सभी छात्रों का चयन डिजिषक्ति पोर्टल के माध्यम से हुआ।

योजना के अन्तर्गत छात्र तकनीकी रूप से सषक्त हो रहे हैं – डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ

SRGC: समारोह में संस्था के चेयरमेन व मुख्य अतिथि डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे। डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की महत्त्वपूर्ण योजना के अन्तर्गत छात्र तकनीकी रूप से सषक्त हो रहे हैं तथा छात्र/छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो रहा है तथा छात्र प्रत्येक क्षेत्र में अग्रसर हो रहे हैं। डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने उत्तर प्रदेश सरकार तथा जिला प्रषासन का आभार प्रकट किया तथा छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त हुए कहा कि छात्र/छात्राएं इस टेबलेट का सकारात्मक उपयोग कर अपने जीवन में आगे बढेंगे।

समारोह में श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के निदेषक डॉ0 आलोक गुप्ता तथा संस्था प्रधानाचार्य श्री आषीश कुमार, डीन अकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : UP News: किसान की मौत के बाद त्यागी समाज ने प्रशासन को दी चेतावनी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *