संवाददाता:सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में 22 अप्रैल 2024 से चल रहे आई0बी0एम0 के ‘स्किलबिल्ड प्रोग्राम’ के समापन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बीटेक पाठ्यक्रम की कम्प्यॅूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग एवं इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग शाखाओं और मास्टर ऑफ कम्यूटर एप्लीकेशन व बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन के छात्रों के लिये आयोजित किया गया था।

               आई0बी0एम0 एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है। यह कम्पनी 170 से भी ज्यादा देशों में अपनी सेवाऐं प्रदान करती है तथा इस कम्पनी की शुरूआत 1911 में कम्प्यूटिंग टैबुलेटिंग रिकॉर्डिंग कम्पनी के नाम से हुआ था जिसे बदलकर 1924 में इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कर दिया गया था। यह कम्पनी सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर तथा क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में अपना परचम लहरा चुकी है।

               स्किल्सबिल्ड प्रोग्राम नौकरी चाहने वाले उन छात्र-छात्राओं, जो प्रौद्यागिकी के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, को सैल्फ स्पीड लर्निंग, प्रोजेक्ट बेज्ड लर्निंग और रोजगार तक पंहुचने के लिये तीन स्तम्भों के आस पास डिजाइन किया गया था। इसी श्रंखला में आई0बी0एम0 स्किल्सबिल्ड प्रोग्राम ने केन्द्र व राज्य दोनों सरकारों के साथ साझेदारी बनाने के लिये दुनियाभर में अपनी विशेषज्ञता, विश्वसनीयता व टैªक रिकॉर्ड का लाभ उठाया है। यह एक निःशुल्क डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो प्रत्येक वयस्क को अपनी पृष्ठ भूमि, शिक्षा या जीवन के अनुभवों की परवाह किये बिना प्रौद्योगिकी और पेशेवर कौशल विकसित करने का अवसर देता है।

आई0बी0एम0 एक अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आई0टी0) सेवा और परामर्शदाता कम्पनी है। जिसका मुख्यालय मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत में है।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल तथा आई0बी0एम0 के प्रशिक्षक ऊषा मैरी शर्मा व शशांक शेखर का श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मुजफ्फरनगर के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान व ंचीफ टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रभारी, आशीष चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इन्हीं के साथ श्रीराम कॉलेेज आफ इंजीनियरिंगग की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी एवं सभी विभागाध्यक्षों का भी स्वागत किया गया।

प्रशिक्षक ऊषा मैरी शर्मा व शशांक शेखर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज अपने विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान और व्यवसायिक संचार कौशल प्रदान कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है जिससे छात्रों को अपना भविष्य बनाने में सहायता मिलती है। उन्होंने इस प्रशिक्षण के अन्तर्गत आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस, डेटा साइंस व क्लाउड कम्यूटिंग आदि से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ समापन कार्यक्रम से वर्चुअली रूप से जुड़े रहे तथा उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इस प्रषिक्षण से अपनी वास्तविक क्षमता का अनुभव करने तथा उसे प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर सहारनपुर मण्डल का एक मात्र संस्थान है जहां आई0बी0एम0 का प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान ने छात्रों को गम्भीरता से शिक्षा पर ध्यान देने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आई0बी0एम0 के द्वारा प्रशिक्षित छात्र उच्च स्तर की आईटी कम्पनियों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं तथा स्वयं एवं संस्थान का नाम उज्जवल कर सकते हैं। उन्होंने सभी छात्रों के प्रगतिशील भविष्य की कामना की एवं कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के विभाग की सराहना करते हुए कहा कि कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग के माध्यम से दिये जाने वाले छात्रों को विशेष प्रशिक्षण द्वारा कैम्पस-से-कॉर्पोरेट स्थानान्तरण के लिये अवसर प्रदान होंगे। इस प्रशिक्षण के अन्तर्गत छात्रों को आई0बी0एम0 से मान्यता प्राप्त 9 क्षेत्रों में प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण के लिये आई0बी0एम0 के प्रशिक्षक ऊषा मैरी शर्मा व शशांक शेखर का विशेष धन्यवाद किया तथा छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण को अवसर बनाकर इसका पूर्ण लाभ उठायें।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन एकेडेमिक्स, डॉ0 सुचित्रा त्यागी, श्रीराम कॉलेज, डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन डा निशान्त राठी ने प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर संस्था के ंचीफ टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रभारी, आशीष चौहान ने बताया कि यह ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं की समझ बढाने और उन्हें अपने कौशल का विकास करने के लिये मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करता रहेगा। उन्हांेने कहा कि  इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों की तकनीकी उद्योग के लिये रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग भविष्य में भी इस प्रकार के सराहनीय कार्य करता रहेगा।

कार्यक्रम के अन्त में श्री राम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान ने ऊषा मैरी शर्मा व शशांक शेखर को स्मृति चिन्ह् भंेट कर सम्मानित किया और चीफ टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रभारी आशीष चौहान ने ऊषा मैरी शर्मा व शशांक शेखर को एक प्रमाण पत्र स्मृति के रूप में भेंट किया।

               इस अवसर पर कार्यक्रम में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 के विभागाध्यक्ष प्रो0 आशीष चौहान, ईसीई की विभागाध्यक्ष इं0 कनुप्रिया, व्योम शर्मा, इं0 रुचि राय, अंकुर कौशिक, अतुल कुमार वर्मा, इं0 शिखा राठी, मयूर शर्मा व पीडीपी प्रशिक्षक वेनी भारद्वाज आदि शिक्षणगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *