संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
श्रीराम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं द्वारा गांव पुरबालियान में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य गांव के अंदर स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना एवं सभी व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना था। मेडिकल कैंप के अंदर छात्र-छात्राओं के द्वारा कई प्रकार की निःशुल्क जांच सेवाए प्रदान की गई। जिसमे रक्त सम्बंधित जांच, शुगर जांच, रक्तचाप की जांच इत्यादि शामिल रही। इसमें गांव के लगभग 700 से ज्यादा व्यक्तियों के द्वारा निशुल्क सेवाओं का लाभ उठाया गया।
श्रीराम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने गांव के व्यक्तियों के साथ स्वास्थ्य संबंधित जानकारी साझा करते हुए बताया कि कैसे वह आजकल के बीमारी युक्त दौर में भी अपने स्वास्थ्य का किस प्रकार ध्यान रख सकते हैं। इस कैंप का नेतृत्व श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के अध्यापक टिंकू कुमार के द्वारा किया गया। इस मेडिकल कैंप में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने छात्र-छात्राओं से वार्तालाप करते हुए कहां एक फार्मासिस्ट का प्रथम कार्य बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना होता है। इस प्रकार के कार्यक्रम हमें अपनी वास्तविकता के साथ जोड़ते है साथ ही हमे उच्च कोटि का प्रयोगात्मक ज्ञान भी प्रदान करते हैं। इसलिए श्री राम कॉलेज आफ फार्मेसी समय-समय पर छात्रों के विकास के लिए इस प्रकार के एक्टिविटी कराता रहता है जिससे कि छात्रों के आध्यात्मिक बल में वृद्धि होती है और वह कठिन लक्ष्य को भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर मैडिकल कैम्प को सफल बनाने में अभिषेक पांचाल, दीपांशु कुमार, आशीष कुमार, कन्हैया, अक्षय शर्मा, नाजिया, मोहिनी, विशुल इत्यादि सभी छात्रों का महतवपूर्ण योगदान रहा।