संवाददाता : रवि गौतम , नमस्कार भारत 

आज दिनांक-01 मार्च-2024 श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ, मुजफ्फरनगर के सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार की ‘स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण’ योजना के अन्तर्गत बी0ए0एल0एल0बी0 चतुर्थ वर्ष, बी0कॉम0 एल0एल0बी0 द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किये गये।इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि डॉ0 आर0पी0 सिंह प्राचार्य चौधरी हरिचंद सिंह कॉलेज ऑफ लॉ, खुर्जा, डॉ0 जय कुमार ब्लाक अध्यक्ष पीनना, व डॉ0 पूनम शर्मा प्राचार्या, श्रीरामकॉलेज ऑफ लॉ, मुजफ्फरनगर द्वारा की गई।

महाविद्यालय से डिजि शक्ति की नोडल अधिकारी कु0 राखी ढिलोर, प्रवक्ता श्रीरामकॉलेज ऑफ लॉ ने योजना के बारे में सभी उपस्थित अतिथियों एवं विद्यार्थियों को अवगत कराया।

इस अवसर पर डॉ0 आर0पी0 सिंह प्राचार्य चौधरी हरिचंद सिंह कॉलेज ऑफ लॉ, खुर्जा, डॉ0 जय कुमार ब्लाक अध्यक्ष पीनना, मुजफ्फरनगर ने उत्तर प्रदेश सरकार की ‘स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण’ योजना के अन्तर्गत प्राप्त स्मार्टफोन वितरित करते हुये कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण कराया जा रहा है। ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन में अध्ययनरत छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। सरकार द्वारा ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों के लिए स्मार्टफोन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए टैबलेट उपलब्ध कराये जा रहे है। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से आशा की कि वे इस योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए स्मार्टफोन का प्रयोग शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से करेगे तथा आने वाले समय में इन स्मार्टफोन के माध्यम से छात्रों को नौकरी ढूंढने में भी आसानी होगी।

अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट करके उनका आभार व्यक्त किया गया, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 पूनम शर्मा के द्वारा अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता कु0आँचल अग्रवाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के सभी शिक्षकगण और विद्यार्थियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रवक्तागण श्री संजीवकुमार, कु0 आंचल अग्रवाल़, कु0राखी ढ़िलौर, डॉ0 जय कुमार, कु0 आकांशा त्यागी, डॉ हिना गुप्ता, श्री अमितोष कुमार, कु0 प्रीति, श्री विनय तिवारी और श्री त्रिलोकचंद आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *