संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

भारत में यात्रा करना लगभग हर कोई पसंद करता है। भारत में अभी गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत हो गई है। जैसे ही छुट्टियां की शुरुआत हुई। वैसे ही लोग अपने घर अपने गांव जाने की तैयारी करने लगे। कुछ लोग अपने गांव भी जा चुके है। गर्मी का मौसम का छुट्टियां  ही ट्रेन और घरेलु विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। हाल ही में भारतीय रेलवे की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 1 से 21 अप्रैल तक 41 करोड़ से अधिक यात्रियों ने ट्रेन से यात्रा की है। इतना ही नहीं, नागर विमानन मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार सिर्फ 21 अप्रैल को ही घरेलु विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है।

इस महीने में ट्रेन यात्रियों की संख्या में आया वृद्धि

भारतीय रेलवे की तरफ से जारी किये आंकड़ों में बताया गया गया 1 से 21 अप्रैल 2024 के दौरान ट्रेन से देशभर में कुल 41.16 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की है। खासतौर पर सबसे अधिक उछाल अप्रैल में पिछले वीकेंड (20 और 21 अप्रैल) पर दर्ज किया गया जब 3.38 करोड़ यात्रियों ने ट्रेनों से विभिन्न जगहों की यात्रा की।

अगर बात करे सिर्फ पिछले सप्ताह की तो 13.69 करोड़ यात्रियों ने ट्रेनों से सफर किया, जो इससे सबसे अधिक व्यस्त सप्ताह बनाता है।

भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने इसका पूरा श्रेय समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन को दिया है।

उक्त अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने सभी प्रमुख और प्रधान रेलवे स्टेशनों पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को न सिर्फ निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है बल्कि इन सभी स्टेशनों पर खुद बने रहकर भीड़ को नियंत्रित करने की भी जिम्मेदारी सौंपी है।

कैसे हासिल हुआ यह ‘मिल का पत्थर’

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख और बड़े स्टेशनों पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त करने के साथ ही रेलवे बोर्ड ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) को प्रारंभिक स्टेशनों पर जनरल कोच में सवार होने के लिए यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से खड़ा करवाने की जिम्मेदारी भी सौंपी है।

आरपीएफ कर्मियों ने सीसीटीयू का लिया नियंत्रण

RPF कर्मियों को CCTV कंट्रोल रूम में नियुक्त किया गया है, ताकि वे भीड़ पर अच्छी तरह से अपनी नजरें बनाएं रख सकें और जरूरत पड़ने पर यात्रियों को तुरंत मदद पहुंचा सकें। इसके अलावा गर्वंमेंट रेलवे पुलिस (GRP) और RPF को फुटओवर ब्रिज पर भी भीड़ों को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया। यात्रियों की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए अतिरिक्त हेल्पडेस्क लगाए गये। यात्रियों को किसी भी प्रकार से समस्या न हो और सभी यात्री सेवाएं ठीक तरीके से बहाल रहे, इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गयी है।

भारत के हवाई यात्रियों ने तोड़ डाला रिकॉर्ड

नागर विमानन मंत्रालय की ओर से सोमवार को X पर अपने आधिकारिक पेज से किये गये एक पोस्ट में बताया गया कि 21 अप्रैल (रविवार) को 4.71 लाख यात्रियों ने घरेलु विमान से यात्रा की। यह संख्या कोविड-पूर्व की औसत संख्या 3.98 लाख से भी करीब 14 प्रतिशत अधिक बतायी जाती है। मंत्रालय के पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को कुल 6,128 घरेलु विमानों का संचालन किया गया।

इन विमानों से लगभग 4,71,751 यात्रियों ने घरेलु डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरी। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले भी अधिक बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल यानी 21 अप्रैल 2023 को 5,899 घरेलु विमानों से 4,28,389 यात्रियों ने यात्रा की थी। इससे साबित होता है कि भारत में घरेलु विमानन के क्षेत्र में काफी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *