संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
शादी ब्याह में रिश्ते बनते तो आपने कई देखें होंगे, लेकिन बिहार की एक शादी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ शादी में आए वीडियोग्राफर ने कांड कर दिया। जिसके बाद हर तरफ इस शादी की चर्चाएं हो रही हैं।
आपको बता दे की यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना इलाके का है, जहां एक शादी में वीडियोग्राफी करने आए युवक पर ही दूल्हे की बहन को भगाकर ले जाने का सनसनी खेज आरोप लगा है।
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि पूरा मामला चंदवारा घाट के दामोदरपुर इलाके का है, जिसके बाद लापता लड़की के पिता ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें एक युवक पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
फोटोग्राफर ने कर दिया कांड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव में लड़के की शादी थी, ऐसे में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए एक युवक को बुलाया गया था, जिसके बाद खबर सामने आई कि शादी कैप्चर करने वाला फोटोग्राफर दूल्हे की नाबालिग बहन को अपने साथ लेकर फरार हो गया। पुलिस एफआईआर के अनुसार लड़की 6 मार्च को घर से निकली है, जिसकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
युवक के परिजनों का इनकार, पड़ोसी ने बताई सच्चाई
इधर, जब अपनी लड़की की तलाश में परिवार युवक के घर पहुंचा तो फोटोग्राफर के परिजनों ने लड़की की किसी भी जानकारी से साफ इनकार कर दिया। हालांकि आसपास के लोगों ने बताया कि वो लड़की को साथ लेकर आया था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जाँच जुट गई है।