संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत 

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का वोटिंग हो रहा है, राजस्थान की 13 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। सुबह 11 बजे तक 28.88 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। एक मतदान केंद्र ऐसा पाया गया है, जहां सिर्फ एक वोट पड़ा है।

राजस्थान के हांडीखोह में सिर्फ एक वोट पड़ा

जानकारी के मुताबिक  झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र में बारां-छीपाबड़ौद के हांडीखोह में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। शुरुआती दो घंटे में सिर्फ यहां एक वोट डाला गया। इसी तरह से गांव खेड़ी में भी मतदान का बहिष्कार हुआ। हालांकि यहां पर प्रशासन की समझाइस पर दो घण्टे बाद फिर से मतदान शुरू हो गया।

बलवंता में सिर्फ दो वोट पड़े

इधर, अजमेर के नसीराबाद में बलवंता के मतदान के मतदाताओं ने इलाके में पेयजल की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। दोपहर तक मतदान केंद्र सूना पड़ा रहा। पुलिस और प्रशासन ने लोगों को बहुत समझाने की कोशिश की, जिस पर मात्र दो वोट ही डले है, जबकि गांव में कुल 3000 से अधिक मतदाता हैं। राजस्थान की हॉट सीट बाड़मेर-जैसलमेर के बूथ नंबर 142 पर लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया। गांव के नजदीक डंपिंग यार्ड बना हुआ है, जिसे हटवाने के लिए लोगों ने कुछ दिन पहले ही मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी थी। विधायक छोटू सिंह भाटी लोगों को मतदान के लिए समझाने भी पहुंचे।

यहां बांसवाड़ा-डूंगरपुर के आडीभीत बूथ पर लोगों ने वोटिंग करने से बहिष्कार कर दिया। बूथ के बाहर खड़े होकर मतदाताओं ने नाराजगी जताई। विस्थापितों ने पावर प्लांट से जुड़े कई मांगों के समाधान की मांग की।

सुबह 11 बजे कहां कितना प्रतिशत मतदान?

अजमेर- 24.43, बांसवाड़ा-30.04, बाड़मेर-29.58, भीलवाड़ा-25.15, चित्तौड़गढ़-26.48, जालोर-सिरोही-28.50, झालावाड़-बारां-28.88, जोधपुर-25.75, कोटा-28.30, पाली-24.62, राजसमंद-25.58, टोंक-सवाई माधोपुर-24.00, उदयपुर-27.46

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *