World Cup:

हार्दिक शर्मा, संवाददाता ,नमस्कार भारत

World Cup: विश्व कप के पहले वॉर्म-अप मुकाबले मे न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकटों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड टीम को 346 रनों का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान टीम की ओर से विकेटकीपर व बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार शतकीय पारी खेली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी अर्धशतक जड़ते हुए 80 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड टीम की ओर से टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी करने नहीं उतरे। मिचेल सेंटनर ने टीम की ओर से सर्वाधिक दो विकेट झटके।

World Cup: रिजवान के शतक पर रचिन रविंद्र की पारी ने फेरा पानी

World Cup: 346 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने मात्र चार रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट डिवॉन कोनवे के रूप में गवा दिया। डिवॉन कोनवे इस मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल पाए व जीरो रन पर ही आउट हो गए। इसके बाद न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र व न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार शतकीय साझेदारी की व टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया। रविंद्र ने 72 गेंद पर 97 रनों की तेज पारी खली व कप्तान केन विलियमसन ने 54 रनों की पारी खेलकर रिटायर होकर वापस पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल व चैपमैन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी फिफ्टी जड़ी वही न्यूजीलैंड ने 38 गेंद शेष रहते हुए यह मैच जीत लिया।

यह भी पढ़ेंWorld Cup News: आज से शुरू होने जा रहे हैं विश्व कप वार्म-अप मुकाबले

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *