Adipurush

परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत

Adipurush: कल 16 जून को प्रभास की आदिपुरुष फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसे देखने के लिए पब्लिक सिनेमा हॉलो में पहुंची यह फिल्म रिलीज होते ही विवादों में आ गई, फिल्म को देखकर पब्लिक फिल्म के डायरेक्टर ओम राऊत व अन्य मेकर्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं। पब्लिक का कहना है कि यह फिल्म उनके दिलों पर ठेस पहुंचा रही है, श्री राम की छवि इस फिल्म में क्रोधित व्यक्ति के रूप में दिखाई गई है ना कि नम्रता पूर्वक। फिल्में में लिखे गए एक एक डायलॉग जिसको मनोज मुंतशिर ने लिखा है, उन पर भी पब्लिक बहुत नाराज है।

Adipurush: पब्लिक उठा रही है फिल्म के डायलॉग पर सवाल

Adipurush: फिल्म के डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, फिल्म आदिपुरुष के चार पांच डायलॉग ऐसे है जिन पर बवाल मचा हुआ है। इस फिल्म में हनुमान जी का डायलॉग यह है कि ‘तेल तेरे बाप का. कपड़ा तेरे बाप का. और जलेगी भी तेरे बाप की.’ जब हनुमान लंका से लौट कर आते हैं तो श्री राम पूछते हैं कि क्या हुआ हनुमान जवाब देते हैं। ‘ बोल दिया, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे उनकी लंका लगा देंगे.। पब्लिक का कहना है कि यह डायलॉग्स गुंडे मवाली की लैंग्वेज में लिखे गए हैं। लग ही नहीं रहा है कि यह फिल्म पुरुषोत्तम श्री राम के ऊपर बनाई गई है।

यह भी पढ़ें : Crime News: भीड़ ने एंबुलेंस में लगाई आग, 3 की मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *