सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Crime News: 5 महीने पहले हुई शादी से नाखुश चल रहे नवविवाहित पति पत्नी अपने रिश्तेदार के घर आज सुबह 5 बजे पहुंचे। मुखियाली निवासी नसीम और उसकी पत्नी तमन्ना की शादी अब से 5 महीने पहले हुई थी लेकिन दोनों के बीच विवाद चल रहा था। जिसके चलते दोनो पति पत्नी अपने रिश्तेदार गादला निवासी सद्दाम के घर पहुंचे जिसने उनका रिश्ता कराया था। तथा अपने रिश्तेदार के घर पहुंच कर दोनो ने हंगामा शुरू कर दिया।
Crime News: बिचौलिया सद्दाम की हत्या करने गए थे पति पत्नी
Crime News:जब सुबह के समय दोनो पति पत्नी नसीम और तमन्ना अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे तो गादला निवासी सद्दाम नवाज पढ़ने के लिए गया हुआ था। जब सद्दाम के घर पहुंचकर नसीम की पत्नी तमन्ना ने हवाई फायरिंग की तो आवाज सुनकर उनका पड़ोसी साबिर उनके घर आया तो नसीम की पत्नी तमन्ना ने साबिर पर ही गोली चला दी जिससे साबिर घायल हो गया। लेकिन गोलियों की आवाज सुनकर गॉव वाले वहा इक्कठा हो गए और गांव वालो ने दोनों पति पत्नी को चारो तरफ से घेर लिए जिससे घबराकर नसीम ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी तथा फिर खुद को गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। तथा पुलिस ने घायल साबिर को हॉस्पिटल मई भर्ती कराया जहा साबिर का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें:UP News: मेरठ में हुए दर्दनाक हादसे में एक की मौत, एक घायल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।