Indian Railways

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत 

Indian Railways: मुरादाबाद रेल मंडल के टीटी ने चलती ट्रेन में चेकिंग के दौरान अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट यात्रा कर रहे दो फर्जी टीटी को यात्रियों की मदद से पकड़कर मुरादाबाद जीआरपी पुलिस के हवाले किया है। मुरादाबाद राजकीय रेलवे पुलिस अब पकड़े गए दोनों फर्जी टीटी से पूछताछ कर उनके गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी छानबीन कर रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों में नजर आ रहे थे दोनों युवक

Indian Railways: गुवाहाटी से चलकर दिल्ली जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस में मुरादाबाद रेल मंडल के टीटी राकेश कुमार अपने साथी आशीष सिंह के साथ टिकट चेकिंग कर रहे थे तभी उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति उन्हें देखकर छुपने का प्रयास कर रहे हैं, तब राकेश कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में नजर आ रहे दोनों युवकों के पास जाकर जब पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वह रेलवे में टीटी हैं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (मुगलसराएं) पर तैनात हैं. दोनो फर्जी टीटी ने अपने रेलवे मुख्यालय से जारी पहचान पत्र भी दिखाया, पहचान पत्र देखने के बाद टीटी राकेश कुमार को कुछ शक हुआ और उन्होंने उसको बारीकी से देखा तो साफ पता चला कि वह नकली आई कार्ड हैं।

जुर्माना वसूलने वाली फर्जी रसीद बुक भी बरामद

Indian Railways: जिसके बाद राकेश कुमार ने यात्रियों की मदद से दोनों नकली टीटी को कोच में बैठा लिया और मुरादाबाद आने पर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने कबूल लिया के वह असली टीटी नहीं हैं, वो फर्जी टीटी है पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो दोनों के पास से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूलने वाली रेलवे की फर्जी रसीद बुक बरामद हुई, बड़ौदा हाउस रेलवे मुख्यालय से जारी दो फर्जी आई कार्ड बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों फर्जी टीटी ने बताया कि एक का नाम सचिन श्रीवास्तव है और दूसरे का नाम रितिक सोनी है, सचिन लॉ का स्टूडेंट है तो वही रितिक आईआईटी का स्टूडेंट है।

यह भी पढ़ें : UP News: आवास आवंटन की आड़ में रिश्वतखोरी का खेल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *