सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
SRGC: श्रीराम कालेज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग में एक माह तक चलने वाली कला प्रदर्शनी विजन 2023 में आज मुख्य अतिथि दिल्ली एकेडमी से आये सुप्रसिद्ध मूर्तिकार कला रत्न अवार्ड से सम्मानित एवं नवसिद्धार्थ आर्ट ग्रुप के सचिव सुरेश कुमार एवं नई दिल्ली से आये भारतीय चित्रकार अखिल भारतीय पुरस्कार से सम्मानित अमित दत्त रहे।
वही विशिष्ट अतिथियों में एस0डी0 डिग्री कॉलेज, मुजफ्फरनगर ड्राईंग एण्ड पेन्टिंग विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ0 बसन्त कुमार, टी0आर0के0एम0, अलीगढ़ ड्राईंग एण्ड पेन्टिंग विभाग से विभागाध्यक्षा डॉ0 हेमलता अग्रवाल, डी0ए0वी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर ड्राईंग एण्ड पेन्टिंग विभाग से प्रवक्ता डॉ0 रजनीश गौतम, जैन कन्या पी0 जी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर ड्राईंग एण्ड पेन्टिंग विभाग से प्रवक्ता डॉ0 वन्दना वर्मा, जैन कन्या पी0 जी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर ड्राईंग एण्ड पेन्टिंग विभाग से विभागाध्यक्षा डॉ0 निशा गुप्ता ने कला प्रदर्शनी का अवलोकन कर ललित कला विभाग के विद्यार्थियों की सृजनात्मक क्षमता, कला कौशल एवं रचनात्मक शैली की खूब प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
आत्मा पारदर्शी है, पारदर्शिता आत्मा का सार है: अमित दत्त
SRGC: अवलोकन के पश्चात भारतीय चित्रकार मुख्य अतिथि अमित दत्त जी ने विद्यार्थियों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि मन और हृदय में घूमते हुए विचार, भावना और अनुभव के ब्रश के साथ जब कैनवास पर उतरते हैं, तो रंग अपनी पहचान खो देते हैं और एक अभिव्यक्ति पैदा होती है और एक रचना के रूप में सांस लेने लगती है। यह वह क्षण होता है जब विचार और रूप आत्मसात् होकर जन्म देते हैं। एक ऐसी चीज जो आँखों से नहीं दिखती, बल्कि आत्मा से ही महसूस होती है। आत्मा पारदर्शी है, पारदर्शिता आत्मा का सार है। तत्पश्चात सुप्रसिद्ध मूर्तिकार सुरेश कुमार जी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई मूर्तियों एवं इंस्टॉलेशन की प्रशंसा के साथ-साथ उनकी त्रुटियों के बारे में भी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को मूर्ति के बारे में एवं मूर्ति बनाने के विभिन्न मीडियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अन्त में विद्यार्थियों ने अमित दत्त जी एवं श्री सुरेश कुमार जी के समक्ष कई प्रश्न भी किये।
SRGC: इस अवसर पर ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान एवं प्रवक्ताओं की ओर से मुख्य अतिथि अमित दत्त एवं सुरेश कुमार को धन्यवाद के साथ श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया तथा उनसे आग्रह करते हुए कहा कि वह समय-समय पर विद्यार्थियों के मार्गदर्शक के रूप में ललित कला विभाग में आते रहें। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान एवं प्रवक्ता रजनीकान्त, बिनु पुंडीर, अनु, रीना त्यागी, मीनाक्षी काकरान, मयंक सैनी, अजीत कुमार एवं शर्मिष्ठा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Political News: संसद भवन के उद्घाटन के बाद सपा सांसद का बड़ा बयान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।