सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
UP News: पहले युवक को साथ ले जाकर छलकाए जाम और फिर दिया कत्ल को अंजाम। दरअसल बेटी के घर से चले जाने के बाद उसका पिता किरायेदार धीरज को अपनी बेटी के घर से जाने का जिम्मेदार मानता था। जिसके चलते मकान मालिक मुकेश अपने साथियों संग किरायेदार धीरज को बहलाकर अपने साथ ले गया था, और धीरज को गाड़ी में ही साथियों के साथ मिलकर शराब पिलाई और फिर धीरज को नशा हो जाने के बाद गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया,और साथियों संग मिलकर शव को खुर्जा देहात इलाके में फेंक दिया था।
साथियों संग मिलकर की किरायेदार की हत्या
UP News: जनपद बुलंदशहर की अनूपशहर पुलिस ने धीरज हत्याकांड का 24 घंटो के अंदर खुलासा कर दिया है। जहां मकान मालिक मुकेश ने दो साथियों के साथ मिलकर किराएदार धीरज का क़त्ल कर दिया था।दरअसल बेटी के घर से चले जाने का धीरज को ज़िम्मेदार मानता था आरोपी मुकेश। आरोपियों ने पहले धीरज को शराब पिलाई थी और फिर कार में ही गला घोंटकर धीरज की हत्या कर दी थी और खुर्जा देहात इलाके में धीरज का शव फेंक दिया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि घटना का मुख्य आरोपी मुकेश अभी फरार चल रहा है। गिरफ्तार किये गए दोनो आरोपियों को अनूपशहर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : UP News: विद्युत कर्मियों का वेतन रोककर करें नुकसान की भरपाई:हाईकोर्ट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।