परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
OH MY GADAR: सनी देओल की फिल्म के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह दोनों फिल्में मिलकर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। और एक दूसरे को आमने-सामने टक्कर भी दे रही है। इस मामले में सनी देओल की फिल्म ‘OMG 2’ को पछाड़कर आगे निकल गई है। 9 दिन के कलेक्शन में ‘गदर 2’ ने धमाकेदार कलेक्शन किया है। ‘गदर 2’ ने 300 करोड़ से ऊपर का अब तक का कलेक्शन कर लिया है। और कमाई करते हुए आगे बढ़ती जा रही है, इस फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म में 75 से 80 करोड रुपए का खर्चा आया है। और इस फिल्म ने 300 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा अभी तक रुकने का नाम भी नहीं ले रहा।
OH MY GADAR: अक्षय की फिल्म ने कितने का किया कलेक्शन
OH MY GADAR: इसी के साथ अक्षय कुमार की फिल्म भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। यह भी अपना परचम लहराती जा रही है, इस फिल्म का टॉपिक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। और लोग बाग इस फिल्म को देखने भी जा रहे हैं, हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है। सेक्स एजुकेशन पर बनी फिल्म पैसों के मामले में भी कमाई कर रही है। इसकी कमाई की बात करें, तो इस फिल्म ने 9 दिन में 100 करोड से ऊपर की कमाई कर ली है। वह यह फिल्म भी ‘गदर 2’ कि तरह रुकने का नाम नहीं ले रही। और कमाई करती हुई आगे बढ़ती जा रही है, लोगों को ये दोनों फिल्में काफी पसंद आ रही है। पब्लिक फिल्मों को देखने जा रही है, लेकिन कुछ दिनों बाद 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी आने वाली है। देखना ही होगा कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ से पहले ये दोनों फिल्में कितना कमा पाती है।
यह भी पढ़ें: Gadar 3: सनी देओल ने किया ‘ग़दर 3’ का ऐलान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।