Crime News

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत 

Crime News: हाईटेक नोएडा अब हवाला कारोबारियों के लेनदेन के लिए मुफीद जगह बनता जा रहा है, कोतवाली 39 पुलिस ने चेकिंग के दौरान बोटैनिकल गार्डन के पास से चार हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास है 10 लाख नगद, 28 आधार कार्ड, दो टैबलेट 5 मोबाइल फोन बरामद किया और कैश के लेनदेन में इस्तेमाल होने वाली ऐसेंट कार जब्त की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से आयकर विभाग और अन्य जांच एजेंसियां भी पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस ने सेक्टर 55 के पास से आठ हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया था और पुलिस ने तब दो करोड़ रुपए बरामद किए थे।

निकाय चुनाव में चेकिंग के दौरान पकड़े गए हवाला कारोबारी

Crime News: पुलिस की गिरफ्त में खड़े राजीव शर्मा, संदीप राणा, विशाल कुमार और विजय गुप्ता को बोटैनिकल गार्डन ऑटो स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जिले में चल रहे निकाय चुनाव के कारण वाहनों की जांच की जा रही थी उसी दौरान एसेंट कार को रोका गया जिसमें 4 लोग सवार थे, तलाशी के दौरान 10 लाख रुपए से भरा हुआ बैग मिला है. पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पर वह बरामद कैश के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाए. तब कोतवाली 39 पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में एक ने वकील तो एक ने खुद को पत्रकार बताया

Crime News: एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान राजीव शर्मा ने करनाल की एक निजी चैनल का पत्रकार बताया जबकि विजय गुप्ता वकील है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है यह पैसा कहां दिया था, वही चारों आरोपियों का कहना था कि वे नोएडा में भी एक दूसरे से मिलने आए थे. लेकिन गाड़ी से बरामद 28 आधार कार्ड इसमें 25 जाली है तीन आरोपियों के हैं. और कार से बरामद दो टेबलेट 5 मोबाइल के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाये.

एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बरामद किए गए केस की जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई थी आयकर विभाग की अधिकारियों को आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि आरोपी हवाला के पैसे का अवैध रूप से लेन-देन करते हैं तथा यह लेनदेन, देश एवं देश से बाहर अन्य देशों में एक कम्पनी बालाजी इंजीनियर्स एण्ड कन्सट्रक्शन बीकानेर राजस्थान के पीएनबी बैंक के खाता के माध्यम से बरामद मोबाईलों व टैबलेटों द्वारा काले धन को इधर-उधर ट्रांसफर कर सफेद धन में बदला जाता है।

यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav: क्या निकाय चुनाव में बीजेपी बेच रही टिकट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *